
हमारे देश में एक खेल ऐसा जिसको बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और उस खेला का नाम है क्रिकेट ,ये एक ऐसा खेल है जिसको बहुत शोक से देखा और खेला जाता है .आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की भारतीय टीम इस समय दुबई में है और वो वहा टी -20 का मैच खेलने के लिए गयी है और उसका पहला मुकाबला पाक से हुआ .जैसे हिंदुस्तान में क्रिकेट को पसंद किया जाता है उस से ज्यादा पाक में भी क्रिकेट को पसंद किया जाता है ,इसलिए ये मुकाबला बहुत ही जरूरी है .इस समय हिंदुस्तान को टी -20 वर्ल्ड कप का बहुत बड़ा दावेदार माना जा रहा है और इस समय भारत के कोच है रवि शाश्त्री ,और रवि शाश्त्री अपने समय के बहुत ही बड़े खिलाडी रह चुके है .
टी -20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI देगा रवि शाश्त्री को विदाई
क्रिकेट के बड़े खिलाडी और रवि शाश्त्री के बारे में ये कहा जाता है की जब से वो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने है तब से उन्होंने भारतीय टीम की काया पलट कर दी है .ये इसलिए भी कहा जा रहा है क्योकि जब से वो कोच बने तब से टीम ने बहुत ही मैच जीते है ,लेकिन अब कुछ समय से भारतीय क्रिकेट बोर्ड नया कोच तलाश कर रहे है क्योकि रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो गया है .
इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी से कोच की तलाश बहुत तेजी से शुरू कर दी है ,भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस लिए भी कोच बदलना चाहती है क्योकि रवि काफी समय से भारतीय टीम के कोच है और अब टीम इंडिया को कुछ बदलाव की जरूरत है .और दूसरी तरफ रवि शाश्त्री का कार्यकाल इस टी -20 वर्ल्ड कप तक ही है ,इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कमान किसी दुसरे के कंधे पर होगी .
कोण बनेगा भारतीय टीम का नया कोच
आपको तो पता ही होगा क्रिकेट का महा मुकाबला टी -20 इस समय हो रहा है दुबई में और सब देशो की टीम वहा आ गयी है ,और बीती रात भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ जिसमे भारत को पाक के हाथो बुरी हार नसीब हुई .इस हार के बाद बोर्ड ने टीम में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया जो की टीम हित में है .
इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बदल दिया जायेंगा जो अभी कोच है रवि शाश्त्री उनको रिटायर कर दिया जायेंगा ,लेकिन अब लोग सोच रहे है की भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच कोण होगे तो खबर निकल कर आ रही है की भारतीय टीम के नए कोच भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी राहुल द्रविड़ होगे .इस बात का एलान सौरभ गांगुली ने किया ,जब लोगो को नए कोच के बारे में पता लगा तो लोग बहुत खुश हुए क्योकि राहुल द्रविड़ जब अंडर -19 के कोच थे तो उन्होंने कई नए खिलाडियों की खोज की थी .