
आपको जैसा पता है ही है की टी -20 वर्ल्ड कप शुरू हो चूका है और क्रिकेट का खुमार सब पर चढ़ चूका है ,लेकिन सबसे बड़ा मैच तो आज खेला जायेंगा जिसका सब को इंतज़ार है और वो है भारत और पाकिस्तान का मैच .आज फिर बहुत समय बाद भारत और पाक की टीम एक दुसरे के आमने सामने है ,वही दूसरी तरफ पाकिस्तान को ये मैच हारने का डर सता रहा है .लेकिन दूसरी तरफ क्रिकेट के जानकारो का कहना है की भारत एक फिर ये इतिहार दोहरा सकता है ,वही दूसरी तरफ पाक के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ऐसा तरीका बताया है पाक टीम को जिस से वो भारत पर जीत हासिल कर सकता है .
शोएब अख्तर ने बताया जीत का तरीका
दरसल मामला ये है की शोएब अख्तर से एक प्रोग्राम में एक पत्रकार ने पूछा की भारत को जीतने से रोकने के लिए क्या तरीका है तो उसके जवाब में शोएब अख्तर ने बताया की इसके लिए भारतीय टीम को नींद की गोलिया देनी होगी .साथ ही साथ कोहली को इन्स्टा ग्राम पर पोस्ट करने से रोकना होगा और साथ ही साथ धोनी को खेलने से रोकना होगा .ऐसा करने से ही पाक भारत पर जीत हासिल कर सकता है .
इसके बाद शोआब अख्तर ने गंभीर हो कर कहा की इसके लिए पाक टीम के कप्तान बाबर को स्ट्राइक रेट पर ज्यादा ध्यान रखना होगा ,इसके साथ ही बैट्समैन को नशिहत दी की उनको शुरू से ही अच्छा स्कोर बनाने की तरफ ध्यान देना होगा ,ताकि बोलर के लिए जीतने की राह आसन हो जाये .इसके साथ ही शोएब ने सोशल मीडिया पर बाबर को सलाह दी की उनको इस मैच को लेकर घबराना नहीं चाइये .
भारतीय बोलर हरभजन सिंह ने क्या कहा
इस प्रोग्राम में भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी थे और जब उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमें ये मैच जीतने के लिए शुरवात सही करनी होगी ,सब प्लेयर को अपना ही गेम खेलना होगा .और सबसे बड़ी बात उन्होंने कही की मैच को लेकर कैसा भी प्रेशर नहीं लेना चाइये .
वही इस मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा की हम इस मैच को अन्य मैच की तरह ही ले रहे है ,ये नहीं की हम इस मैच को कोई स्पेशल मैच की तरह ले रहे है .वो कह रहे है की मैच को लेकर जो भी शोर है वो बाहर ही है हम दुसरो की बात को ध्यान में न रखकर पूरी तयारी के साथ मैच में उतरेंगे .