Jio ग्राहकों को दे रहा है एक साल के लिए फ्री इंटरनेट, जाने क्या है पूरा मामला

Jio Diwali Dhamaka: Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया दिवाली धमाका ऑफर (Diwali Dhamaka Offer) की घोषणा की है. जिसके तहत कंपनी यूजर्स को पूरे साल फ्री इंटरनेट की सुविधा देने वाली है. यह ऑफर 18 सितंबर से लेकर 3 नवंबर 2024 के बीच वैध रहेगा. यह सभी मौजूदा और नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. जिसमें OTT प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms benefit) का भी लाभ शामिल है.

कैसे मिलेगी फ्री इंटरनेट की सुविधा?

Jio का यह दिवाली धमाका ऑफर Reliance Digital या MyJio Store से 20,000 रुपये तक की शॉपिंग करने पर लागू होता है. जो ग्राहक इस राशि की खरीदारी करते हैं उन्हें फ्री इंटरनेट (free internet offer) की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 3 महीने का Jio AirFiber दिवाली प्लान मात्र 2,222 रुपये में भी उपलब्ध है. जिससे यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकेंगे.

JioAirFiber के साथ विशेष फायदे

मौजूदा Jio AirFiber यूजर्स यदि दिवाली प्लान के लिए रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें एक साल के लिए JioAirFiber का सब्सक्रिप्शन (year-long subscription) मिलेगा. रिचार्ज के साथ यूजर्स को 12 कूपन दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल वे हर महीने कर सकते हैं और इन कूपन को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच रिडीम किया जा सकता है.

फ्री रिचार्ज और नए यूजर्स के लिए ऑफर

नए AirFiber यूजर्स के लिए Jio एक विशेष ऑफर लेकर आया है जिसमें 3,599 रुपये वाले 365 दिन के मोबाइल रिचार्ज को फ्री में प्रदान किया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 2.5GB डेटा (daily data benefit) के साथ कई अन्य लाभ भी शामिल हैं.