एक्ट्रेस रीना राय कभी मिलते थे खून से लिखे लव लेटर आज करती है यह काम

home page

एक्ट्रेस रीना राय कभी मिलते थे खून से लिखे लव लेटर आज करती है यह काम

चाहे वह कोई भी दशक क्यों ना हो बॉलीवुड में कुछ ऐसी बेहतरीन अभिनेत्रियां गुज़री हैं, जिन्होंने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया है। ऐसे ही एक अभिनेत्री थी 90 के दशक की जिसका नाम था रीना रॉय वे अपने समय की बेहतरीन हसीनाओं में से एक थी, जिनके चर्चे हर गली
 | 
एक्ट्रेस रीना राय कभी  मिलते थे खून से लिखे लव लेटर आज करती है यह काम

चाहे वह कोई भी दशक क्यों ना हो बॉलीवुड में कुछ ऐसी बेहतरीन अभिनेत्रियां गुज़री हैं,  जिन्होंने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया है।  ऐसे ही एक अभिनेत्री थी 90 के दशक की जिसका नाम था रीना रॉय वे अपने समय की बेहतरीन हसीनाओं में से एक थी,  जिनके चर्चे हर गली मोहल्ले में होते थे। रीना रॉय ने अपने दो दशक के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और सुपर डुपर हिट फिल्में दी थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘जरूरत’ फिल्म से की थी लेकिन उस फिल्म से उन्हें कोई खास शौहरत नहीं हासिल हुई। 

दरसल रीना रॉय को सफलता फिल्म ‘कालीचरण’ और ‘नागिन’ जैसी फिल्मों से मिली। फिल्म नागिन के वजह से तो रीना रॉय रातों-रात सुपरस्टार बन गई। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म शुरू में किसी और अभिनेत्री को ऑफर की गई थी। लेकिन उस अभिनेत्री ने इस फिल्म  को मना कर दिया, जिसके बाद यह फिल्म रीना रॉय को मिली और इस इस फिल्म ने उनकी किस्मत के सितारे खोल दिए और उन्हें टॉप की अदाकारा की लिस्ट में शामिल कर दिया। 

इंटरव्यू के दौरान खोला राज

एक इंटरव्यू के दौरान रीना रॉय ने इस बात का खुलासा किया था कि सबसे पहले नागिन फिल्म का ऑफर उन्हें नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को मिला था। लेकिन उन सभी अदाकारा ने इस फिल्म को यह सोचकर एक्सेप्ट नहीं किया कि इसमें नेगेटिव रोल है और नेगेटिव भूमिका निभाने से इमेज पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आगे रीना बताती है कि उनकी मां को भी इस बात का खौफ था कि अगर वह इस तरह की फिल्में करती हैं, तो उनकी इमेज पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

एक्ट्रेस रीना राय कभी  मिलते थे खून से लिखे लव लेटर आज करती है यह काम

आगे रीना कहती है, कि लगातार एक जैसी भूमिका निभाते निभाते मैं थक चुकी थी, इसलिए मैं कुछ अलग करने के बारे में विचार कर ही रही थी। रीना ने कहा इस फिल्म  के सक्सेसफुल होने के बाद उनके घर में लोगों की भीड़ लगने लगी। कितनी बार तो भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि सिक्योरिटी के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि लोग उन्हें अपने खून से लेटर लिख कर भेजा करते थे। कई बार लोगों ने तो उन्हें खून के लेटर लिखकर शादी के लिए भी प्रपोज किया था। 

शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी मिला काम करने का मौका

अपने से 11 साल बड़े अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी उन्होंने काम किया है।  उन्होंने बहुत ही जल्द शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्म करने की एक टीम बनाई, जो उन दोनों को और भी करीब ले आया। उन दोनों का रिलेशनशिप प्रोफेशनल से कहीं आगे बढ़ चुका था और वे एक अच्छे दोस्त बन गए  धीरे-धीरे उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ने लगा। रीना खुद को शत्रुघ्न की ओर बढ़ने से नहीं रोक सकी उन दोनों की नज़दीकियां पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई थी। 

 इस बात की भनक रीना की मां को लग गई तब उन्होंने अपनी बेटी को शत्रुघन सिन्हा के खिलाफ चेतावनी भी दी। लेकिन रीना ने अपनी माँ के बातों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।  जिसके उसके बाद साल 1981 में आई खबर के बाद रीना रॉय के होश उड़ गए।  जब लोग शत्रुघ्न और रीना की शादी को लेकर अटकलें लगा रहे थे, तब कालीचरण फिल्म की एक्ट्रेस पूनम के साथ शत्रुघन सिन्हा की शादी ने सबको चौंका के रख दिया। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी जरूर की परंतु रीना रॉय से बातचीत करना कभी भी बंद नहीं किया।

एक्ट्रेस रीना राय कभी  मिलते थे खून से लिखे लव लेटर आज करती है यह काम