भगवान जगन्नाथ का बॉडीगार्ड जिसके सामने फीकी है बॉलीवुड एक्टर की बाड़ी

आज हम यहां पर एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करेंगे जिनकी बॉडी के सामने बॉलीवुड हीरोज की बॉडी भी फीकी पड़ जाएगी। जी हां दरसल हम बात कर रहे हैं अनिल गोचिकार की जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद अपने घर पूरी लौट आय। जहां उन्होंने अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर बॉडीबिल्डिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। आपको बता दें कि अनिल गोचिकार के पास केवल बेहतरीन बॉडी ही नहीं बल्कि वे एक अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर भी है। और तो और अनिल गोचिकार भगवान जगन्नाथ के बाहुबली बॉडीगार्ड के नाम से भीदुनिया भर में प्रसिद्ध है।
भगवान जगन्नाथ का बॉडी गार्ड है अनिल गोचिकर
आज अनिल गोचिकार सोशल मीडिया के माध्यम से विश्व भर में अपनी एक पहचान बना ली है। यदि बात करें अनिल गोचिकार की जीवन के बारे में तो उन्हें बचपन से ही अखाड़े में हिस्सा लेने का शौक रहा है। इसलिए बचपन ही वे अक्सर ही अखाड़े इत्यादि में हिस्सा लिया करते थे। अनिल गोचिकार को बॉडी बिल्डिंग में कई अलग-अलग पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने टैलेंटेड और अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग विजेता अखिर भगवान जगन्नाथ के बॉडीगार्ड क्यों है ? तो आपको बता दें, गोचिकर का पूरा परिवार पीढ़ियों से भगवान जगन्नाथ की व्यक्तिगत सुरक्षा बल का हिस्सा रहा है। और वे शुरू से ही भगवान जगन्नाथ की सेवा में लगे रहे हैं, वे भगवान जगन्नाथ के बॉडीगार्ड है।
जानकारी के लिए बता दें, कि अनिल गोचिकार एक शुद्ध शाकाहारी है। हालांकि उनकी बॉडी को देखकर लोगों को अक्सर ऐसा लगता है, कि वह केवल अंडे और मांसाहारी भोजन का ही सेवन करते होंगे। लेकिन यह बिल्कुल गलत है और इस बात को अनिल गोचिकार ने साबित भी किया है, कि केवल मांसाहारी लोग ही इतने तंदुरुस्त और बेहतरीन बॉडी नहीं बना सकते हैं।
बल्कि एक शुद्ध शाकाहारी भी इस तरह की बॉडी बना सकता है। लेकिन उनका कहना है, कि यदि आप शुद्ध शाकाहारी है तो आपको मांसाहारी व्यक्ति की तुलना में अच्छी बॉडी बनाने के लिए ज्यादा कसरत और मेहनत करनी पड़ेगी।
अनिल गोचिकार बॉडी बिल्डिंग में कई सारे अवार्ड जीत चुके हैं। और अच्छा खासा नाम भी कमा रखा है। आपको बता दें कि अनिल गोचिकार 3 बार ईस्टर्न इंडिया चैंपियन और 7 बार मिस्टर उड़ीसा बन चुके हैं। इसके अलावा अनिल गोचिकार 4 बार मिस्टर इंडिया का खिताब भी अपने नाम करा चुके हैं। इतने में ही उनकी अवॉर्ड की लिस्ट खत्म नहीं होती, दरअसल साल 2014 में भी अनिल गोचिकार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था और साल 2016 में दुबई में हुए इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर्स चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था। बता दें कि बॉडी बिल्डिंग कि इन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर इन्होंने भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया था।