
भारत के प्रधानमंत्री अक्सर सेल्फी लेते हुए दिख जाते है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते है चाहे वो ट्विटर हो या फिर कू एप्प .मोदी को टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा शुरू से ही इंटरेस्ट रहा है और वो ज्यादा तर इस मुद्दे पर बात करते हुए और दुसरो को समझाते हुए नजर भी आते है .ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल उठता है की टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखने वाले मोदी जी कोनसा फ़ोन इन्स्तेमाल करते है .
कोनसा फ़ोन इस्तेमाल करते है मोदी
अगर हम पूछेगे की मोदी कोनसा फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आप सब का एक ही जवाब होगा वो है iPhone और ये सवाल उठाना लाजमी भी है क्योकि अक्सर मोदी जब सेल्फी लेते है तो उनके हाथ में ज्यादातर iphone ही दीखता है .लेकिन अगर आपने गौर से देखा हो तो जब भी मोदी जी सेल्फी लेते है तो उनके पास iphone के अलग अलग मॉडल होते है .इस से ये पता चलता है की मोदी सिर्फ सेल्फी लेने के लिए ही iphone का इस्तेमाल करते है और ये फ़ोन उनके नहीं होते .
तो आप सोच रहे होगे की वो कोनसा फ़ोन इन्स्तेमल करते है तो जवाब है वो स्पेशल RAX या फिर satelite फ़ोन इस्तेमाल करते है जिनके कुछ ख़ास किसम के सॉफ्टवेर होते है .इन फ़ोन को हैक या फिर ट्रैक नहीं किया जा सकता और ये फ़ोन मिलिट्री की फ्रीक्वेंसी पर काम करते है ,साथ ही साथ NTRO जैसे कंपनी इस फ़ोन पर लगातार निगरानी रखती है .इसके साथ ही मोदी अपने ऑफिस में बी satelite फ़ोन का इस्तेमाल करते है और इनमे तीन लेयर की सिक्यूरिटी होती है ,इस सिक्यूरिटी का भेद पाना बहुत ही मुश्किल होता है .साथ ही साथ अगर किसी को मोदी से फ़ोन पर बात करनी होती है तो वो पहले मोदी के सचिव को फ़ोन करता है .
मोदी जी के मुख्य सचिव का फ़ोन भी ख़ास तरह से डिजाईन होता है और उसमे भी सिक्यूरिटी की काफी लेयर होती है ,इसको भारत इलेक्ट्रॉनिक द्वारा बनाया गया होता है और ये फ़ोन भी काफी सुरक्षित होता है .अब आप सोच रहे होगे की मोदी इतना अलग फ़ोन क्यों इस्तेमाल करते है तो वो देश के प्रधान मंत्री है उनको ऐसी सुविधा दी जाती है जो की न हैक हो न ट्रैक हो .